काला सिरा या ब्लैक प्वाइंट
• लक्ष्ण : दानों के अंकुरण वाले स्थान के पास वाला भाग गहरा भूरा या काले रंग का हो जाता है।
• रोकथाम:
• फूल आने से पकने तक फसल पर जिनेब (डार्इथेन जैड-78) या मैन्कोजैब (डार्इथेन एम.-45) का 800 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से 10-15 दिन के अन्तर पर छिड़काव करें।