ई-मौसमएचएयू कृषि सेवा
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (भारत)
होम
वर्तमान मौसम
मौसम पूर्वानुमान
उपग्रह चित्र
फसल प्रबंधन
खरीफ फसल
बाजरा
ग्वार
मक्की
धान
नरमा/कपास
बासमती धान
दलहनी फसलें
रबी फसल
जौ
चना
शरदकालीन मक्की
गेहूं
शरदकालीन गन्ना
सरसों
फल/फूल प्रबंधन
सब्जी उत्पादन
बेल वाली सब्जियां
टमाटर
आलू
मिर्च
प्याज
लहसुन
मटर
जड़ वाली सब्जियां-गाजर मूली शलगम
गोभी वर्गीय सब्जियां
पालक
भिण्डी
बैंगन
मसाले वाली सब्जियां
बागवानी फसलें
निम्बूवर्गीय फसलें
अमरुद
बेर
आम
आंवला
चीकू
आड़ू
नाशपाती
लीची
अंगूर
पपीता
जामुन
अनार
अलूचा
फूलों की खेती
गुलाब
ग्लैडिओलस
गेंदा
कारनेशन
रजनीगंधा
गुलदाउदी
बोगनविलिया
वार्षिक पुष्प
साप्ताहिक मौसम आधारित कृषि सलाह
खरीफ की फसल
सप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान
रबी फसल
सब्जियां व फलदार पौधे
प्रतिक्रिया
English
रोपाई विधि
1. पौध की रोपाई
पौध की रोपाई करते समय कतारों की दूरी 15 सैं.मी. तथा कतार में पौधे की दूरी 10 सैं.मी. रखते हैं।
पौधे को लगाने के तुरन्त बाद सिंचाई करना अति आवश्यक है
2.
गंठियों
की रोपाई
गंठियों को 30 से 45 सैं.मी. की दूरी पर बनी डोलियों के दोनों किनारों पर 10 सैं.मी. के फासले पर अगस्त में लगाएं।
गंठियों को लगाने के तुरन्त बाद सिंचाई करना अति आवश्यक है।
खरीफ प्याज
उन्नत किस्में
भूमि की तैयारी
पौध तैयार करना
गंठी तैयार करना
रोपाई विधि
खाद एवं उर्वरक
सिंचाई
फसल की कटाई खुदाई
प्याज का भण्डारण
खरपतवार नियन्त्रण
Sub-Footer Section