रोपाई विधि
1. पौध की रोपाई
 

पौध की रोपाई करते समय कतारों की दूरी 15 सैं.मी. तथा कतार में पौधे की दूरी 10 सैं.मी. रखते हैं।
पौधे को लगाने के तुरन्त बाद सिंचाई करना अति आवश्यक है
2. गंठियों की रोपाई
गंठियों को 30 से 45 सैं.मी. की दूरी पर बनी डोलियों के दोनों किनारों पर 10 सैं.मी. के फासले पर अगस्त में लगाएं।
 गंठियों को लगाने के तुरन्त बाद सिंचाई करना अति आवश्यक है।