ब्लैक लैग व मृदु गलन के लक्ष्ण एवं रोकथाम
ब्लैक लैग व मृदु गलन के लक्ष्ण
प्रभावित पौधों का रंग फीका-हरा या पीला पड़ने लगता है। पौधे मुरझा कर मर जाते हैं। जमीन की सतह पर तने का रंग काला हो जाता है एवं इस रोग वाले आलू भण्डार में सड़ने लगते हैं।
रोकथाम
रोगरहित प्रमाणित बीज ही बीजें। जिन पौधों पर रोग के चिह्न दिखाई पड़ें उन्हें कन्द सहित निकाल कर नष्ट कर दें। खेत में बार-बार न घुसें।