सामान्य स्कैब के लक्ष्ण एवं रोकथाम
सामान्य स्कैब के लक्ष्ण
कन्दों पर कड़े, गोल कार्क जैसे स्थान दिखाई देते हैं जो कभी-कभी हल्के या गहरे-भूरे रंग के होते हैं। रोगग्रस्त बीज कन्द रोग को फैलाने का काम करते हैं।
सामान्य स्कैब की रोकथाम
स्कैब रहित स्वस्थ प्रमाणित बीज प्रयोग करें। शीत-भण्डारण से पूर्व 30 मिनट तक बोरिक ऐसिड के 3% घोल वाला उपचार कोढ़ व स्कैब के लिये अत्यन्त प्रभावकारी है। यदि ऐसा नहीं किया गया है तो बिजाई से पहले 0.25 प्रतिशत एमीसान-6 से 15-30 मिनट तक कन्दों का उपचार करें। बिजाई से पहले खेत में हरी खाद देने से रोग नियन्त्रण में सहायता मिलती है। लम्बा फसल-चक्र अपनायें।