काला कोढ के लक्ष्ण एवं रोकथाम
काला कोढ के लक्ष्ण
इस रोग से प्रभावित आलुओं पर काली पपड़ी सी बन जाती है, जिसमें इस रोग के फफूंद (स्कलेरोशिया) पाये जाते हैं। ऐसे आलू बीजने से रोगी आलू पैदा होंगे।
काला कोढ की रोकथाम
बीज के लिए अच्छे स्वस्थ आलू चुनें। शीतागार में आलुओं का संरक्षण करने से पहले उनमें से उन आलुओं को निकाल दें जिनमें रोग के स्कलेरोशिया दिखाई दें। आलू के कंदों का 0.25ः ऐरेटान/एमीसान के घोल में 15-20 मिनट तक डुबोकर उपचार करें। एक क्ंिवटल कन्दों को डुबोने के लिए
100 लीटर घोल पर्याप्त है। इस घोल को 10-12 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।