अगेती अंगमारी
अगेती अंगमारी के लक्ष्ण
इसके भूरे धब्बे पत्ते के किनारों पर तथा ऊपरी तरफ फैले हुए दिखाई देते हैं। कुछ समय बाद ये धब्बे काले-भूरे रंग के तथा गोलाकार हो जाते हैं। इनसे कभी-कभी टहनियां अथवा पूरा पौधा सूख कर गिर जाता है।
रोकथाम
फसल के ऊपर ब्लाईटाॅक्स-50 या जिनेब (इण्डोफिल जेड-78) या मैनकोजेब (इण्डोेफिल एम-45 या मैन्जेब) 600-800 ग्राम दवा 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें। पौधों को नई बढ़वार की बीमारी से बचाने के लिए इस छिड़काव को 15 दिन के अन्तर पर दोहराएं।