तना गलन
• तना गलन रोग होने पर पत्तियां बदरंग हुए बिना ही गिर जाती हैं। भूमि की सतह पर सफेद फफूंद तने को चारों ओर से घेर लेता है, बाद में सफेद पिण्ड से दिखार्इ पड़ते हैं परन्तु रस वाहिकी में कोर्इ भद्दापन नज़रनहीं आता। फसल की अधिक बढ़वार व अधिक वर्षा होने की अवस्था में इस क्षेत्र में इस रोग के आने की
अधिक संभावना रहती है।
रोकथाम : बीज को बीजोपचार कर के ही बिजाई करें ।