एच सी-10 (हरियाणा कम्पोजिट-10)

• राज्य में सिंचित एवं असिंचित क्षेत्रों के लिए उपयुक्त
• सामान्य एवं पछेती बिजाई के लिए उपयुक्त
• यह किस्म रोटी बनाने के लिए अति उतम
• सूखा सहने व खाद से पैदावार बढ़ाने की क्षमता
• कोढ़िया/जोगिया, कांगियारी के प्रति एक प्रतिरोधी किस्म
• पकने का समय 75-80 दिन
• औसत दाने की पैदावार 11 क्विंटल/एकड़ व सूखे चारे की ऊपज 47 क्विंटल /एकड़