एच एच बी 299

एच एच बी 299
यह देश की प्रथम बायोफोर्टिफाइड संकर किस्म है।
यह अधिक लौह युक्त (73 पी.पी.एम.) संकर किस्म हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व तमिलनाडु के सिंचित क्षेत्रों में आम काश्त के लिए 2018 में अनुमोदित की गई है।
इस किस्म के सिट्टे शंक्वाकार, गुंथे हुए व मध्यम लंबे होते हैं।
इसके दानों व सूखे चारे की औसत उपज क्रमशः 15.8 व 43.6 क्विंटल प्रति एकड़ है।
यह पकने के लिए 75-81 दिन का समय लेती है।
अच्छा रखरखाव करने पर यह संकर किस्म 19.6 क्विंटल  प्रति एकड़ तक दानों की पैदावार देने की क्षमता रखती है।
इसके दानों का रंग सलेटी, आकार शट्कोणीय एवं एक हज़ार दानों का भार 11.3 ग्राम होता है।
यह किस्म जोगिया व ब्लास्ट रोगरोधी है।