एच एच बी 216

• असिंचित व अर्धसिंचित क्षेत्रों (वर्षा 400मि.मी. तक) में उपयुक्त
• सिट्टों पर भूरे लंबे बाल जो कि पक्षियों से नुकसान को रोकने में सहायक होते है
• जोगिया रोगरोधी व कांगियारी के प्रति भी सहनशील
• पकने का समय 72-74 दिन
• दाने की औसत पैदावार 14 क्विंटल/एकड़ व सूखे चारे की औसत ऊपज 44 क्विंटल /एकड़
• अच्छा रखरखाव करने पर 20क्विंटल/एकड़ तक पैदावार देने की क्षमता