एच एच बी 197

• यह बाजरा की संकर किस्म है
सिट्टों में लंबे बाल जिसके पकने पर पक्षियों का नुकसान नहीं होता
• अधिक फुटाव वाली किस्म इसलिए पौधे से पौधे की दूरी 15-20 सेंटीमीटर रखनी चाहिए
• जोगिया व कांगियारी रोगरोधी किस्म
• पकने का समय 68-72 दिन
• अत्यधिक दाने की पैदावार 20 क्विंटल/एकड़ देने की क्षमता
• दाने की औसत पैदावार 14 क्विंटल/एकड़ व सूखे चारे की औसत ऊपज 46 क्विंटल /एकड़