अन्य उपयोगी सलाह
• उन्नतकिस्मों का प्रयोग करें।
• समतलखेत की बजाय मेड़ों पर बिजार्इ को वरीयता दें।
• दूधियातथा गुम्फावस्था के समय सिंचार्इ सुनिश्चित करें।
• समयपर खरपतवार नियन्त्रण अवश्य करें।
• बेबीकॉर्न के लिए 44,000 पौधे प्रति एकड़ तथा स्वीट कॉर्न के लिए लगभग 26,000 पौधे प्रति एकड़ सुनिश्चित करें।
• फसल पकने के अन्तिम 25 दिनोंके दौरान इसका पक्षियों/चिड़ियोंसे बचाव करें।
• मक्की के भुट्टों की कटार्इ उस समय करें जब उनके ऊपर के पत्ते पीले पड़ जायें। उनके ऊपर का खोल भुट्टों को अच्छी तरह धूप में सुखाने के बाद ही उतारें।