सिंचाई

     शरद्कालीन मक्की को 5-6 सिंचाइयों की आवश्यकता होती है।

     पहली सिंचार्इ फसल की बिजार्इ के 30-35 दिन बाद करें। बाकी की सिंचाइयां 20-25 दिन के अन्तराल पर करें ताकि फसलका सर्दी व पाले से बचाव हो सके।

     फसल की फूल आने, दाना भरने व गुम्फावस्था के समयसिंचार्इ अवश्य करें।