बीमारीयां

Øशरद्कालीन मक्की को कोर्इ विशेषकीड़ा व बीमारी नहीं लगती।

Øफसल पर रतुआ का कुछ प्रभाव हो सकताहै।

Øदेर से बोर्इ गर्इ फसल में पकने केसमय अधिक तापमान व नमी के कारण चारकोल बंट भी हो सकता है।

रतुआ की रोकथाम

     सबसे अच्छी, रोगरोधी किस्म उगायें।

     400 से 600 ग्राम डार्इथेन एम-45 को 200-250 लीटर पानी में घोलकर 2-3 छिड़काव रोगग्रस्त किस्मों के लिएअच्छे होंगे।