फूलों की कटाई एवं पैकिंग

फूल आने का समय :फरवरी-अप्रैल तक।

फूलों की कटाई  :

बाजार में भेजने के लिए अधखिले फूल जिनकी स्टाक की लम्बाई लगभग 45-50 सैं.मी. हो काटना चाहिये और पानी से भरी बाल्टी में रखते रहना चाहिए।

पैकिंग  :
फूलों की ग्रेडिंग करके 25 फूलों का बंडल बनाकर 30 सैं.मी. ऊंचे, 150 सैं.मी. चैड़े तथा 122 सैं.मी. लम्बाई वाले गत्ते के डिब्बे जिसके अन्दर किनारे-किनारे प्लास्टिक की पतली फिल्म की लाइनिंग की गई हो।