पौधे तैयार करने की विधि

पौधे तैयार करने की विधि
कटिंग द्वारा सितम्बर के महीने में स्वस्थ पौधों से लगभग पैन्सिल जितनी मोटी 8-10 सैं.मी. लम्बी कटिंग लेकर उसकी नीचे की तरफ की एक-दो पत्तियां तोड़ दें।
कटिंग के निचले सिरों को 0.2 प्रतिशत बाविस्टिन   0.15% डाइथेन एम-45 के घोल में 5 मिनट के लिए डुबोकर निकाल लें। तत्पश्चात् उन्हीं कटिंग के निचले सिरों को 1000 पी.पी.एम. (1000 मिलीग्राम प्रति लीटर) नैप्थलीन एसिटिक एसिड के घोल में 5 सैकिंड के लिये डुबोएं तथा बदरपुर या यमुना रेत से भरे गमले या क्यारियों में इन कलमों को लगाएं। पर पाॅलिथीन कक्ष में बार-बार पानी के छिड़काव मिस्ट के तौर पर करें। (मिस्ट पौधवर्धन क्रिया) इस प्रकार 25 से 30 दिन में जड़ें निकल आयेंगी और पौधे अक्तूबर-नवम्बर में लगाने हेतु तैयार हो जाएंगे।