शाखाओं का चुटकना
शाखाओं का चुटकना :पौधे लगाने के 30 से 35 दिन बाद जब शाखायें 5-6 पत्तों की हो जाएं तब उनके सिरों को चुटक दें ताकि टहनियों में बराबर का फुटाव ज्यादा हो।
फूलों की फसल जल्दी लेने की अवस्था में एक ही बार चुटकना काफी है परन्तु विशेषकर देर तक फूलों की फसल देने वाली किस्मों में एक ही पौधे से कई बार फूलों की फसल लेने के लिए मुख्य शाखा से निकलती शाखाओं को भी (जब वे मुख्य शाखा की लम्बाई से आधी लम्बाई तक बढ़ जाएं तब) सिरों को चुटकते रहें। ऐसा करने से फूलों की अधिक फसल मिल सकेगी।
अतः देर तक फसल देने वाली किस्मों में दो बार शाखाओं को चुटकें। पहली बार मुख्य शाखाओं को तथा दूसरी बार मुख्य शाखाओं से निकली अन्य शाखाओें को चुटकना चाहिए।
फूलों का अच्छा आकार लेने के लिए कारनेशन के पौधों में आवश्यकता से अधिक शाखाओं (जो 2 या 3 सैं.मी. से कम लम्बी हों) को व कलियों (जो 15 सैं.मी. आकार से कम हों) को काट कर विरलन किया जाना चाहिए।