कंदों का भण्डारण

कंदों का भण्डारण :
जब पौधों के पत्ते पीले पड़कर सूखने लगें तब छोटे-बड़े कंदों को मिट्टी से निकाल कर 0.1% बैनलेट या  0.2% कैप्टान के घोल में उपचारित करें तथा भण्डारण से  पहले उन्हें छाया में सुखायें। ठंडे कमरों में या रेत पर छायादार जगह में कोर्म को रखें। 4 से 6 सैंटीग्रेड तापमान पर, शीत-भण्डार में कोर्म को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सकता है।