खाद प्रबंधन

खाद:
गोबर की सड़ी खाद:50 टन प्रति हैक्टेयर,यूरिया:600 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर, सिंगल सुपर फास्फेट:625 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर, म्यूरेट आॅफ पोटाश:160 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर; सारी सड़ी खाद, आधी नत्रजन, पूरी फास्फोरस व पोटाश सितम्बर मास में कंद लगाने के समय से पहले डालें। नत्रजन की बाकी बची आधी मात्रा को बराबर भागों में बांटकर जब पौधे 3-6 पत्ती की अवस्था में हों तथा जब फूल निकलने शुरू हों, तब डालें।