प्रवर्धन

प्रवर्धन 
कार्म (कंद) द्वारा
कंद लगाने का समय एवं विधि 
कंद लगाने का उपयुक्त समय अक्तूबर के प्रथम सप्ताह से नवम्बर का दूसरा सप्ताह है। कंद लगाने से पहले 2ः कैप्टान के घोल में कंदों को आधा घण्टे तक भिगोकर रखें। उसके बाद खेत में लगाएं। अच्छी लम्बाई वाली पुष्प डंडी (स्पाईक) तथा अधिकतम संख्या प्रति स्पाईक प्राप्त करने के लिए मध्यम आकार के (4-5 सैं.मी.) व्यास वाले कंदों की डोलियों पर 5-7 सैं.मी. गहराई तक पौधे से पौधे की दूरी 15 सैं.मी. तथा कतार से कतार की दूरी 30 सैं.मी. रख कर करनी चाहिए।