आल्टरनेरिया ब्लाईट

लक्षण:

पौधे के पत्तों, तनों तथा फलियों पर गोल, भूरे रंग के धब्बे हो जाते हैं। बाद में ये धब्बे काले रंग के हो जाते हैं तथा इनमें गोल छल्ले से नजर आते हैं।

रोकथाम:

  • आल्टरनेरिया ब्लाईट, फुलिया और सफेद रतुआ की रोकथाम के लिए पहली फसल के बचे हुए रोगग्रस्त अवशेषों को नष्ट करें। 

  • बीमारी के लक्षण नज़र आते ही  600 ग्रा. मेन्कोजैब (डाइथेन या इन्डोफिल एम-45) को 250 से 300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से 15 दिन के अन्तर पर 3-4 बार छिड़काव करें। 

  • फसल की बिजाई सिफारिश किये गये समय पर करें।