ग्रे मोल्ड
आरम्भमें पत्तियां भूरे रंग में बदलना शुरू हो जाती हैं। रंग पत्तियों के किनारों तथाचोटी से बदलता है। ऊपर की शाखा थोड़ी झुक जाती है।इन शाखाओं की चोटी को ध्यान सेदेखने पर यह फफूंदी दिखार्इ पड़ती है। रोगग्रस्त टहनियां तथा तने बाद में सड़नेशुरू हो जाते हैं।