ऐसकोकाइटा अंगमारी (झुलसा रोग)

  • इसबीमारी के आरम्भ में हल्के भूरे रंग के धब्बेपत्तों, तनों व फलियों पर दिखार्इदेते हैं। हरी फलियों पर ये काले धब्बे छोटी-छोटीगोलाकार आकृतियों में बदल जाते हैं। इनकी परिधि में हरे-भूरे रंग के दायरेदिखार्इ देने लगते हैं।
  • तने और पत्तों के डंठल पर भूरे लम्बे-लम्बे धब्बे (3-4 सैं.मी.) बन जाते हैं व जिन परफफूंद की बीजाणु-धारियां चूड़ीदार रेखाओंमें काले बिन्दु के समान दिखार्इ देती हैं, रोगग्रस्तभाग जकड़ जाता है।
  • बीमारी फैलने पर खेत का कुछ हिस्सा या सम्पूर्ण खेत हीरोगग्रस्त हो जाता है।