लोहे की कमी के लक्षण व उपचार
लोहे की कमी के लक्षण : लोहे की कमी में नीचे कीपत्तियाँ हरी तथा नर्इ निकलने वाली पत्तियाँ पीली धारीदार या पूर्णतया पीली होजाती हैं। यह ट्यूबवैल के पानी में बाइकार्बोनेट की अधिकता के कारण प्रकट होती है।
लोहेकी कमी का उपचार : गेहूँ की फसल पर 0.5 प्रतिशत फैरस सल्फेट घोलके 8-10 दिन के अन्तर पर लगातार 2-3 छिड़काव करें।बाइकार्बोनेट को उदासीन करने के लिए पानी की जाँच करवाकर आवश्यकतानुसार जिप्समडालें। फैरस सल्फेट को हरा कसीस के नाम से भी जाना जाता है। यह हरे रंग का होनाचाहिए, लाल रंग का नहीं क्योंकिइस रंग के छिड़कने से लाभ नहीं होगा।।