मैंगनीज की कमी के लक्षण व उपचार

मैंगनीज की कमी के लक्षण : मैंगनीज की कमी के लक्षणगेहूँ की प्रारम्भिक वृद्धि अवस्था तथा गेहूँ में बालियाँ निकलने के समय दिखार्इदेने शुरू होते हैं। पत्तियों पर भूरे-पीलेरंग की धारियां पत्ती के सिरे से शुरू होकर नीचे की ओर बनती हैं; पौधों की बढ़वार कम होजाती है, बालियाँ देर से व मुड़ी-तुड़ी होकर निकलती हैं।

  मैंगनीजकी कमी का उपचार : खड़ी फसल में मैंगनीज कीकमी के लक्षण प्रकट होने पर 0.5 प्रतिशतमैंगनीज सल्फेट के घोल का 10-15दिन के अन्तर पर 3 से 4 स्प्रे करें। पहला स्प्रेपहली सिंचार्इ से पहले तथा बाद के 2-3 स्प्रेपहली सिंचार्इ के बाद। एक किलोग्राम मैंगनीज सल्फेट को 200 लीटर पानी में मिलाकरप्रति एकड़ छिड़काव करें।