डी बी डब्लू 17
• यह समय की बिजाई, अधिक उपजाऊ व सिंचित दशा वाले हरियाणा केसमस्त क्षेत्रों के लिए उपयुक्त
• बौनी, अधिक फुटाव, मजबूत तना तथा तथा न गिरने वाली किस्म
• बालियाँ चिकनी व पकने पर सफेद तथा दानों की संख्या अधिक
• दाने मध्यम आकार, सख्त व शरबती
• करनाल बंट के लिए अवरोधी तथा पीला व भूरा रतुआ रोगग्राही
• औसत पैदावार 23.0 क्विंटल /एकड़