डब्लू एच 1105
• यह समय की बिजाई, अधिक उपजाऊ व सिंचित दशा के लिए उपयुक्त
• बौनी, अधिक फुटाव, मजबूत तना तथा तथा न गिरने वाली किस्म
• बालियाँ चिकनी व पकने पर सफेद
• दाने मध्यम आकार, सख्त व शरबती
• चपाती तथा ब्रेड बनाने के लिए उपयुक्त
• पीला, भूरा व काला रतुआ अवरोधी, करनाल बंट, खुली कंगियारी, पत्ता अंगमारी, पाउडरी मिल्डयू की प्रतिरोधी
• गर्मी व ताप सहने में सक्षम
• औसत पैदावार 24 क्विंटल /एकड़ परन्तु उत्पादन क्षमता 28.6 क्विंटल /एकड़