डब्लू एच 542
• यह समय की बिजाई, अधिक उपजाऊ व सिंचित दशा के लिए उपयुक्त
• बौनी, अधिक फुटाव तथा न गिरने वाली किस्म
• पत्तियां पतली व छोटी, बालियाँ चिकनी एवं पकने पर बालियोंका रंग सफ़ेद व दाने की संख्या अधिक
• दाने मध्यम आकार, सख्त व शरबती
• रतुआ रोगों के लिए पूर्ण अवरोधी तथा करनाल बंट कम लगताहै
• पकने का समय 140 दिन
• प्रोटीन की मात्र 12%
• औसत पैदावार 23.2 क्विंटल /एकड़