हानिकारक कीड़े - बगला चेपा
बगला चेपा
काले रंग के इस कीट के शिशु व प्रौढ़ दोनों ही पौधों से रस चूसकर हानि पहुंचाते हैं।
रोकथाम एवं सावधानियां
1. 300 मि.ली. मैलाथियान 50 ई.सी. को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।
2. ग्रसित टहनियां तोड़ कर नष्ट कर दें।