बीज की मात्रा, बिजाई का समय व विधि
बिजाई का समय
हरी पत्तियों के लिए मध्य सितम्बर से दिसम्बर और दानों की फसल के लिए नवम्बर का प्रथम सप्ताह बिजाई का उत्तम समय है।
बीज की मात्रा
देसी मेथी में 8-10 किलोग्राम प्रति एकड़ और कसूरी मेथी में 4-5 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज पर्याप्त होता है।
बिजाई की विधि
कतार से कतार में 20-30 सैं.मी. और पौधों के बीच 10 सैं.मी. की दूरी रखें।