खरपतवार नियन्त्रण

फसल और खरपतवार जमाव से पहले खरपतवारनाशक दवा पेन्डीमैथालीन 400 ग्राम प्रति एकड़ (स्टोम्प 30% 1.3 लीटर) को 250 लीटर पानी में घोलकर खेत में छिड़काव करें। 

खरपतवार नियन्त्रण के लिए खरपतवारनाशक दवा लगाने के समय खेत में उचित नमी आवश्यक है।


पैदावार

पैदावार

मेथी की औसत पैदावार किस्म और कटाई की संख्या पर निर्भर करती है|

देसी मेथी  28-32 कविन्टल  प्रति एकड़ हरी पत्तियां।
कसूरी मेथी 20-25 कविन्टल प्रति एकड़ हरी पत्तियां।

दानों की पैदावार

देसी मेथी  6-8 कविन्टल प्रति एकड़
कसूरीमेथी 2.5-3.0 कविन्टल प्रति एकड़