सावधानियां

नोट:
1.सिफारिश की गई कीटनाशक ही डालें क्योंकि बेल वाली सब्जियां कुछ अन्य कीटनाशकों से जल सकती हैं।
2.ओस के समय धूड़ा न करें।
3.   8-10 मीटर की दूरी पर मक्का की कतारें लगाएं क्योंकि उस पर फल मक्खियां इकट्ठी होकर बैठती हैं। मक्का पर ऊपर लिखी दवाई का छिड़काव अच्छी तरह करें।
4.काने व सड़े फल इकट्ठे करके मिट्टी में गहरा दबा दें।