तेला, चेपा तथा अष्टपदी

 तेला, चेपा तथा अष्टपदी-ये जीव पत्तों से रस चूसते हैं जिसके कारण फसल कमजोर हो जाती है व पैदावार घट जाती है।

रोकथाम 
250 मि.ली. मैलाथियान 50 ई.सी. को 200-250 लीटर पानी में मिलाकर 10 दिन के अन्तर पर छिड़के ।