इथ्रेल का प्रयोग
चप्पन कद्दू में इथ्रेल का प्रयोग - इस फसल पर 2 और 4 सच्ची पत्तियों की अवस्था पर इथ्रेल नामक रसायन के 250 पी.पी.एम. घोल (10 मि.ली. इथ्रेल 50 प्रतिशत को 20 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़) का छिड़काव करें जिससे कि फसल में मादा फूल अधिक संख्या में व निम्न गांठों पर आते हैं जिसके कारण पैदावार में वृद्धि हो जाती है।
घोल में चिपचिपा पदार्थ भी मिलायें जिससे कि यह घोल पत्तियों पर भली प्रकार फैल सके।