बिजाई का समय, विधि व बीज की मात्रा

बिजाई का समय इसकी बिजाई नवम्बर-दिसम्बर के महीनों में की जाती है।बीज की मात्रा एक एकड़ के लिए 1.0 से 2.0 किलोग्राम बीज पर्याप्त रहता है।बिजाई की विधि चप्पन कद्दू की बिजाई 80 सैं.मी. चैड़ी उठीे हुई क्यारियों के  किनारों पर करनी चाहिए। पौधे से पौधे का अन्तर 50 सैं.मी. रखें। एक स्थान पर 2-3 बीज बोयें। बाद में एक स्थान पर एक ही पौधा रखें।