तर ककड़ी में इथ्रेल का प्रयोग

तर ककड़ी फसल से अधिक उपज प्राप्त करने के  लिए इथ्रेल नामक रसायन के 250 पी.पी.एम. घोल (10 मि.ली. इथ्रेल 50 प्रतिशत को 20 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़) का छिड़काव पौधों की 2 और 4 सच्ची पत्तियों की अवस्था में दो बार करने से फसल में वृद्धि होती है।
इस रसायन के प्रयोग से फलों की संख्या प्रति पौधा व वजन में बढ़ात्तरी होती है।