बिजाई का समय, विधि व बीज की मात्रा

बिजाई का समय

इसकी बिजाई का समय फरवरी से मार्च तक है परन्तु अगेती फसल लेने के लिए पाॅलिथीन की थैलियों में बीज की जनवरी के महीने में बिजाई की जा सकती है।
पौध सहित इन थैलियों को जमीन में गाड़ दिया जाता है।


बीज की मात्रा

एक एकड़ भूमि में तर-ककड़ी बोने के लिए एक किलोग्राम बीज की आवश्यकता पड़ती है।

पौध तैयार करना

जनवरी महीने में पाॅलिथीन के लिफाफों में बिजाई करके अगेती फसल ली जा सकती है।
इसके लिए 15 ग 10 सैं.मी. के लिफाफे उपयुक्त रहते हैं।
लिफाफों के नीचे की तरफ 2-3 छेद कर दें।
इन लिफाफों में मिट्टी और गोबर की खाद बराबर मात्रा में मिलाकर भर दें।
मुर्गी की खाद इसके लिए प्रयोग न करेें, क्योंकि यह अंकुरण पर विपरीत प्रभाव डालती है।
हर लिफाफे में 2-3 बीज बोएं और उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें जहां धूप और हवा लगे व सर्दी से बचाव हो सके।
लिफाफों की फव्वारे से आवश्यकतानुसार नियमित सिंचाई करें।
जब पौध 30-40 दिन की हो जाये उसकी रोपाई कर दें।

बिजाई की विधि

बिजाई 2 मीटर चैड़ी क्यारियों में नाली के किनारों पर करें। पौधों के बीच की दूरी 60 सैं.मी. रखें। एक स्थान पर 2-3 बीज बोएं।