वृद्धि नियामक जिब्रैलिक एसिड का प्रयोग

तरबूज में जिब्रैलिक एसिड के 25 पी.पी.एम. घोल का पौेधों की 2 व 4 सच्चे पत्तों की अवस्था में छिड़काव करने से फलों के लगने, उनके मिठास और पैदावार में वृद्धि होती है।
इसके लिए आधा ग्राम जिब्रैलिक एसिड (जी.ए.-3) को पहले थोड़े से अल्कोहल में घोल लें, फिर 20 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।
कोई चिपचिपा पदार्थ घोल में अवश्य मिला लें।