बिजाई का समय, विधि व बीज की मात्रा

तरबूज की बिजाई का सबसे उपयुक्त समय मध्य फरवरी से मार्च है।
बिजाई से पहले बीज को रात भर भिगो लें जिससे बीज का जमाव अच्छा होगा।
शूगर बेबी के लिए 3 मीटर व चार्लेस्टन ग्रे किस्म के लिए 4 मीटर चैड़ी बीज शैय्या तैयार करें।
बीज-शैय्या के दोनों किनारों पर 60 सैं.मी. की दूरी पर 2-4 सैं.मी. गहरी बीज की बुवाई करें।
प्रति एकड़ 1.5-2.0 कि.ग्रा. बीज पर्याप्त है।