जड़ गांठ रोग

जड़ गांठ रोग जैसा टमाटर में बताया गया है।
जड़ों की गांठों वाले सूत्रकृमि से ग्रस्त पौधे पीले पड़ जाते हैं तथा उनकी बढ़वार रुक जाती है।
पौधों की जड़ों में गांठें बन जाती हैं या वे फूल जाती हैं।

रोकथाम 
केवल कुछ किस्मों को छोड़कर वैसे ही उपचार अपनाएं जैसा कि टमाटर में बताया गया है।
इसकी रोकथाम के लिए नर्सरी में कार्बोफ्यूरान (फ्यूराडान-3 दानेदार) 7 ग्राम प्रति वर्ग मीटर भूमि में मिलायें।
मई व जून में खेत की 2 से 3 गहरी जुताइयां (10 से 15 दिन के अन्तर से) करने से सूत्रकृमियों की संख्या बहुत घट जाती है।