आल्टरनेरिया अंगमारी

आल्टरनेरिया अंगमारी

पत्तों पर गोल आकार के पीले-भूरे धब्बे बनते हैं। बीज वाली फसल में फलियों पर भी भूरे धब्बे बनते हैं। 

रोकथाम 
रोकथाम के लिए वही उपाय हैं  जोकि डाऊनी मिल्ड्यू के लिए बताया गया है।

रोग के लक्षण दिखाई  देने पर 400 ग्राम प्रति एकड़ मैन्कोजेब/इण्डोेफिल एम-45 को 200 लीटर पानी में मिलाकर लगभग 10-12 दिन की अवधि पर 3-4 छिड़काव करें। कोई चिपकने वाला पदार्थ, जैसा कि प्याज की बीमारी में बताया गया है|
चिपकने वाले पदार्थ सैलवेट-99, 10 ग्राम या ट्रिटान 50 मि.ली. प्रति 100 लीटर घोल के साथ मिलाएं जिससे दवा पत्तियों पर चिपक जाए।अवश्य मिलायें।