आद्रगलन

 आद्रगलन

पौधशाला के इस रोग में अंकुरण से पहले व बाद में दोनों ही अवस्थाओं में पौध मर जाती है।

रोकथाम 

बिजाई से पहले बीज का एमीसान या कैप्टान से (2.5 ग्राम दवा प्रति किलोग्राम की दर से) उपचार करें। पौधों के निकलने पर 0.2% कैप्टान के घोल का बिजाई के तीसरे व दसवें दिन छिड़काव करें।
नर्सरी तथा रोगी खेत में तीन वर्ष का फसल-चक्र अपनायें।