गलन रोग

गलन रोग

अंग्रेजी भाषा के वी "V" के आकार के पीले धब्बे पत्तों के किनारों पर दिखाई देते हैं जो बाद में गहरे-काले व भूरे हो जाते हैं। पत्तों की नसें काली पड़ जाती हैं और पत्ते सूखकर गिर जाते हैं।

रोकथाम

 बीज ऐसे क्षेत्र से प्राप्त करें जो जीवाणुज रोग से मुक्त हों और पौध भी रोगरहित हो।
बिजाई से पहले एमिसान या कैप्टान या थाइरम 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज का उपचार करें।
फसल पर 0.02% स्ट्रैप्टोसाईक्लीन (200 मि. ग्रा.) को एक लीटर पानी में मिलाकर तथा 0.1ः काॅपर आक्सीक्लोराइड-50 (एक ग्राम प्रति लीटर में घोलकर) 2-3 छिड़काव करें।
फसल कटाई के बाद बचे हुए, बीमारी वाले कूड़े-कचरे के ढेर को जलाकर नष्ट करें।