हिसार स्वेती

 हिसार स्वेती 
यह अगेती किस्म है।
इसकी जड़ें बिजाई के 40-45 दिन के बाद तैयार हो जाती हैं।
यदि जड़ों की खुदाई बिजाई के 60-65 दिनों के बाद भी की जाए तब भी यह खाने योग्य रहती है।
जड़ें मध्यम लम्बी, लगभग 30-35 सैं.मी., सफेद, नरम व थोड़ी तीखी होती हैं।
जड़ों का ऊपरी सिरा भूमि के बाहर आने पर भी हरा नहीं होता अपितु सफेद ही रहता है। इस किस्म के पत्ते मध्यम लम्बाई के होते हैं।
इसकी औसत पैदावार लगभग 120-140 क्विंटल प्रति एकड़ हो जाती है।