पूसा चेतकी

 पूसा चेतकी  
इस किस्म में अधिक तापमान सहन करने की शक्ति है।
इसलिये इसकी ग्रीष्म व वर्षा ऋतु में फसल ली जा सकती है।
इसकी जड़ें 40-45 दिन में तैयार हो जाती हैं।
जड़ मध्यम-लम्बी, मोटी, सफेद, नर्म व थोड़ी तीखी होती है।
इसकी औसत पैदावार 60 कविन्टल प्रति एकड़ है।