खाद एवं उर्वरक प्रबंधन
लगभग 20 टन गोबर या कम्पोस्ट की खाद प्रति एकड़ के हिसाब से खेत की जुताई के समय डालते हैं।
नाइट्रोजन की आधी मात्रा (25 किलोग्राम) तथा फास्फोरस (20 किलोग्राम) व पोटाश (10 किलोग्राम) की पूरी मात्रा प्रति एकड़ रोपाई के समय देकर मिट्टी में अच्छी तरह मिला दें । नाइट्रोजन की शेष मात्रा दो बार में 30 दिन के अन्तर पर छिटकवां विधि से दें।