खरपतवार नियन्त्रण
प्याज में रोपाई से पहले या रोपाई के 10 दिन के अन्दर राफ्ट 667 ग्राम या गोल नामक रसायन 340 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 60 किलोग्राम बालू रेत में मिलाकर प्रयोग करने पर अथवा सिंचाई के बाद इन्हीं रसायनों का छिड़काव करने पर खरपतवारों पर अच्छा नियन्त्रण पाया जा सकता है
तथा एक गुड़ाई रोपाई के 45 दिन बाद अवश्य करें।
निराई-गुड़ाई व रासायनिक खरपतवार नियन्त्रण दोनों साथ-साथ अधिक लाभप्रद होते हैं।
फ्लुक्लोरालिन 400-500 ग्राम प्रति एकड़ (बासालीन 45% 0.9-1.1 लीटर) का रोपाई के समय छिड़काव करके मिट्टी में मिला दें या पैन्डीमैथालिन 400 से 500 ग्राम प्रति एकड़ (स्टोम्प 30% 1.3-1.7 लीटर) का छिड़काव रोपाई के 8-10 दिन बाद करना चाहिए, जब पौधे व्यवस्थित हो जाते हैं और खरपतवार निकलने शुरू हो जाते हैं।
इस दवाई का घोल एक एकड़ फसल में छिड़काव करने के लिए 250 लीटर पानी में बनाते हैं।
यदि 50 से 60 दिन बाद खरपतवार पुनः निकलते हैं तो एक निराई करना लाभप्रद है।