खरपतवार नियन्त्रण
निराई गुड़ाईद्वारा खरपतवार नियन्त्रण
Ø खरपतवार के नियन्त्रण के लिए दो-तीन बार निराई-गोड़ाई करनी चाहिए।
Ø पहली गोड़ाई पहली सिंचाई से पहले ‘कसोला’ से करें तथा बाद में प्रत्येक सिंचाई या वर्षा के बाद समायोज्य कल्टीवेटर से निराई-गोड़ाई करे।
खरपतवार नियन्त्रण के लिए निम्न खरपतवारनाशकोंका प्रयोग भी कर सकते हैं।
बिजाई से पहले खरपतवार नियन्त्रण
बिजाई से पहले बासालीन 800 मि.ली. को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें व मृदा में मिलाएं। या
बिजाई से पहले ट्रैफलोन( ट्राइफ्लूरालिन) 800 मि.ली. को 200-250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ स्प्रे करें व मृदा में मिलाएं
बिजाई के बाद पौधे निकलने से पहले खरपतवारनियन्त्रण
उगने से पहले स्टोम्प 30 (पैण्डीमिथालीन) 2 किलोग्राम/लिटर का प्रयोग करने पर सांठी व सांवककिस्म के खरपतवारों पर नियन्त्रण किया जा सकता हैं।
पौधे निकलने के बाद खरपतवार नियन्त्रण
पौधे निकलने के बाद एक सुखी निराई-गोड़ाई के बाद ड्यूरान 200 ग्राम या गेमेक्सिन 600 मिलीलीटर का प्रयोग करें
यदि फसल में बिजाई के 40-45 दिनों के बाद खरपतवार हो तो सूखी गोड़ाई के पश्चात ट्रैफलोन( ट्राइफ्लूरालिन) या स्टोम्प 1.25 लीटर को 200-250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ स्प्रे करें व बाद में फसल में सिंचाई करें |