जलवायु

Ø नरमा कपास की फसल के लिए पाला रहित लगभग 180से 240 दिन का समय
Ø गर्म ऋतु, पर्याप्त नमी तथा चुनने के समय सुखा मौसम की आवश्यकता
Ø चमकीली धूप पौधों को बढ़ने में सहायक
Ø फसल के लिए न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री सल्सियस, अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सल्सियस तथा अनुकूल तापमान 25 से 30 डिग्री सल्सियस
Ø फसल की बढ़वार के लिए 16 से 38 डिग्री सल्सियस तक का तापमान अनुकूल
Ø टिंडे व फल लगते समय ठंडी रातें तथा तापमान 26 से 32 डिग्री सल्सियस
Ø कपास की फसल 50 से 100सेंटीमीटर बारिश वाले क्षेत्रों में उगाई जा सकती है।
Ø 50 सेंटीमीटर से कम बारिश वाले क्षेत्रों में अच्छी पैदावार के लिए सिंचाई की आवश्यकता होती है |