धारियों वाला रोग

लक्षण : 

      पत्तों पर लम्बी गहरी भूरी लाइनें पड़ जाती हैं या जालीनुमा विकार दिखार्इ देताहै।

 रोकथाम:

  • जौ की रोगरोधी किस्मे बोयें 
  •  रोग के नजर आते ही फसल पर डार्इथेन एम-45 (इण्डोफिल एम-45) 600 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से करें तथा 10 से 15 दिन के अन्तराल पर  छिड़काव करें।